चक्रवाती तूफान आज गुजरात में दे सकता है दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
📷
हाईलाइट
उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा तूफान
मौसम विभाग के अनुसार आज यह तूफान विराट रूप ले सकता है
13 जून की सुबह यह तूफान गुजरात के महुवा इलाकों से गुजरेगा
चक्रवाती तूफान 'वायु' उत्तर-पश्चिम की तरफ से गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को यह तूफान विराट रूप ले सकता है। वहीं इस तूफान के साथ देश के पश्चिमी तटों में भारी बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप द्वीप समूह के पास अरब सागर के ऊपर बना चक्रवाती तूफान बना है, जो सोमवार को एक गहरे दबाव में बदल गया। मौसम संबंधी हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवात 13 जून तक पहुंच सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/cyclonic-storm-is-growing-rapidly-an-orange-alert-on-cyclone-air-70358
Comments