Datsun launches updated redi- Go, learn the price and features
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 19, 2019
- 1 min read
Datsun redi-GO नए सुरक्षा फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत
📷
हाईलाइट
यह कार पुराने मॉडल से करीब 12 हजार रुपए अधिक महंगी है
अपेडटेड redi-GO की शुरुआती कीमत 2.80 लाख रुपए है
इस कार में मैकेनिकली तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है
जापानी ऑटो कंपनी Nissan के मालिकाना हक वाली Datsun ने अपनी बजट हैचबैक कार redi-GO को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इसी के साथ अपडेटेड redi-GO की कीमत में भी इजाफा हो गया है। यह कार पुराने मॉडल से करीब 12 हजार रुपए अधिक महंगी है। अपेडटेड redi-GO की शुरुआती कीमत 2.80 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 4.37 लाख रुपए (दिल्ली, एक्सशोरूम) तक पहुंच गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/datsun-launches-updated-redi-go-learn-the-price-and-features-73557
Comments