David Warner shaves off head to show support towards medical staff, challenges Virat Kohli
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 31, 2020
- 1 min read
कोरोनावायरस: मेडिकल स्टाफ के प्रति सपोर्ट में डेविड वॉर्नर ने शेव किया सिर, कोहली और स्मिथ को भी दिया चैलेंज

हाईलाइट
डेविड वॉर्नर ने मेडिकल स्टाफ के प्रति अपना सपोर्ट जताने के लिए शेव किया सिर
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को भी दिया ऐसा करने का चैलेंज
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ के प्रति अपना सपोर्ट जताने का एक नायाब तरीका अपनाया। उन्होंने मंगलवार को अपना सिर शेव कर मेडिकल स्टाफ के प्रति अपना सपोर्ट दिखाया। वॉर्नर ने सिर शेव करने का यह वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/coronavirus-david-warner-shaves-off-head-to-show-support-towards-medical-staff-challenges-virat-kohli-and-steve-smith-to-follow-118408
Comments