Death of soleimani america deploy 3500 soldiers in middle east
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 4, 2020
- 1 min read
World War III: युद्ध की तरफ खड़ी है दुनिया ? खाड़ी देशों में अमेरिका ने भेजे सैनिक, ईरान बोला- हमला करेंगे
📷
हाईलाइट
लगभग 3500 सैनिकों की तैनाती करेगा अमेरिका
सुलेमानी के साथ इराकी मिलिशिया के कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस भी मारे गए
अमेरिका-ईरान के विवाद के बाद ट्वीटर पर वर्ल्डवॉर-3 ट्रेंड कर रहा है और पूरी दुनिया के लोग चिंता कर रहे हैं। अमेरिका ने अपने सैनिक खाड़ी देशों में भेजना शुरु कर दिया है। वहीं ईरान ने भी बदला लेने की चेतावनी दी है। ऐसे में स्थिति भयावह होती नजर आ रही है। ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका मध्यपूर्व में लगभग 3,500 और सैनिकों को तैनात करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एनबीसी न्यूज ने शुक्रवार को बताया कि 82 वें एयरबोर्न डिवीजन से अतिरिक्त सैनिकों को इराक, कुवैत और क्षेत्र के अन्य हिस्सों में तैनात किया जाएगा। एनबीसी न्यूज ने अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि सैनिक इस क्षेत्र में पहले से तैनात 650 अन्य लोगों के साथ शामिल होंगे और करीब 60 दिनों तक रहेंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/death-of-soleimani-america-deploy-3500-soldiers-in-middle-east-101878
Comentários