दिसंबर माह: इस माह में आएंगे ये व्रत और पर्व, जानें इनकी तिथि और दिन
अंग्रेजी कैलेंडर का अंतिम माह दिसंबर हिन्दू पंचाग में काफी महत्वपूर्ण है। इस माह में कई सारे व्रत और त्यौहार आते हैं। खास बात यह कि इस बार हिन्दू कैलेंडर के नए मास मार्गशीर्ष का भी भी दिसंबर माह के साथ ही हुआ है, जो कि एक संयोग है। यह माह भगवान श्रीकृष्ण का अत्यंत प्रिय माना गया है। आपको बता दें कि मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा मृगशिरा नक्षत्र से युक्त होती है, इसलिए इस मास का नाम मार्गशीर्ष पड़ा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/december-2020-know-the-fast-and-festival-date-and-day-in-this-month-190765
Comentarios