Defeat BJP, it's fine if AIMIM doesn't win: Akbaruddin Owaisi
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 24, 2019
- 1 min read
भले ही AIMIM चुनाव न जीते लेकिन बीजेपी को हर हाल में हराएं: अकबरुद्दीन
📷
हाईलाइट
AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय से भाजपा को हराने कीअपील की
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने राज्य में बीजेपी को हराने के लिए मुस्लिम समुदाय से अपील की है। आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर अकबरुद्दीन का कहना है, AIMIM चुनाव नहीं जीतता कोई बात नहीं लेकिव राज्य में भारतीय जनता पार्टी को हर हाल में हराना है। इतना ही नहीं अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने 15 मिनट वाले बयान को एक बार फिर दोहराया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/defeat-bjp-its-fine-if-aimim-doesnt-win-akbaruddin-owaisi-74120
Comments