Delhi: Former Union Minister and Senior BJP leader Arun Jaitley passed away at AIIMS
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 24, 2019
- 1 min read
दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, 9 अगस्त से AIIMS में थे भर्ती
📷
हाईलाइट
अरुण जेटली 9 अगस्त से दिल्ली AIIMS में भर्ती थे
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया। दिल्ली के AIIMS में जेटली ने अंतिम सांस ली। जेटली लंबे समय से बीमार थे। 9 अगस्त से वह दिल्ली AIIMS में भर्ती थे। एम्स ने बयान जारी कर कहा, बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर अरुण जेटली अब हमारे बीच नहीं रहे। अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/delhi-former-union-minister-and-senior-bjp-leader-arun-jaitley-passed-away-at-aiims-82532
Comments