top of page

Delhi: Kanta Prasad, the 80-year-old owner of 'Baba Ka Dhaba', starts a new restaurant

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Dec 22, 2020
  • 1 min read

बाबा का ढाबा के 'Baba' ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट, ढाबे पर ग्राहक ना आने पर रो पड़े थे



एक बार फिर बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। इसी सोशल मीडिया ने बाबा की किस्मत बदल दी है। हालांकि, बीच में इन्होंने मदद करने वाले को ही बदनाम कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा ने अपना नया रेस्टारेंट दिल्ली के मालवीय नगर में खोल लिया है। लॉकडाउन के दौरान यह सड़क पर एक छोटा सा ढाबा चलाते थे। दरअसल, लॉकडाउन हटने के बाद ग्राहक न आने से परेशान होकर इस ढाबे के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) यानी बाबा (Baba) रो पड़े थे और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इसके बाद लाखों ने लोगों ने इनके बैंक एकाउंट में पैसे भेजने शुरू कर दिए। अब इन्हीं पैसों से बाबा ने नया रेस्टोरेंट खोल लिया है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/state/news/baba-ka-dhaba-starts-a-new-restaurant-in-malviya-nagar-at-delhi-196907


Commentaires


bottom of page