देवउठनी एकादशी: इस दिन से शुरू होंगे सभी मांगलिक कार्य, जानें पूजा की विधि
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी का पर्व मनाया जाता है, जो कि इस वर्ष कल यानी कि बुधवार 25 नवंबर को है। देवउठनी एकादशी को हरिप्रबोधिनी एकादशी व देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के निंद्रा के जागने पर तुलसी शालिगराम विवाह होने के बाद मांगलिक कार्य शुरू होते हैं। इस दिन उपवास रखने का विशेष महत्व है। श्रद्धालु इस दिन श्री हरि को जगाते हैं और अविवाहितों के विवाह कराओ आदि विनती करते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/dev-uthani-ekadashi-all-manglik-work-will-begin-from-this-day-know-worship-method-187931
Comments