Dhanteras 2019: Establish business growth machine this year, business will progress
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 24, 2019
- 1 min read
#धनतेरस2019: इस वर्ष करें व्यापार वृद्धि यंत्र की स्थापना, व्यवसाय में होगी उन्नति
#हिन्दूधर्म में वैसे तो हर एक त्यौहार का अपना अलग महत्व है, लेकिन #दीपावली पूरे देशभर में रोशनी फैलाने के लिए आता है। इस त्यौहार पर देश दीप और लाइट्स से जगमगाता नजर आता है। इस त्यौहार की शुरुआत धनतेरस से मानी जाती है, जो कि इस वर्ष 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान कुबेर और धन की देवी #मांलक्ष्मी की अराधना की जाती है। इसके अलावा इस दिन कई सारे यंत्रों की स्थापना भी की जाती है, जिससे धनवृद्धि हो सके।
व्यापार में विशेष लाभ प्राप्त करने के लिए इस दिन #व्यापारवृद्दियंत्र की स्थापना भी की जाती है। इसकी स्थापना से भाग्य में वृद्धि और व्यवसाय में उन्नति प्राप्त होती है। यह यंत्र व्यापार-व्यवसाय में तरक्की के साथ-साथ आय के नए साधनों को सृजित करता है। क्या है व्यापार वृद्दि यंत्र और कैसे करें इसकी स्थापना, आइए जानते हैं... आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/dhanteras-2019-establish-business-growth-machine-this-year-business-will-progress-90825 #Dhanteras2019 #DhanterasPuja #KuberaPuja #LakshmiPuja #BusinessGrowthMachine #BusinessGrowthMachineWorship #DharmNews #Bhaskarhindi
Comments