Dhawan, Jadhav, MS Dhoni & Pandya Watch 'bharat' in Nottingham
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 12, 2019
- 1 min read
भारतीय टीम ने नॉटिंघम में देखी फिल्म 'भारत', जाधव ने शेयर की तस्वीर
📷
हाईलाइट
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का तीसरा मैच 13 जून को न्यूजीलैंड से होगा
मैच से पहले मंगलवार शाम भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने देखी सलमान की फिल्म 'भारत'
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले मंगलवार शाम भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने नॉटिंघम में सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' देखी। फिल्म देखने के बाद खिलाड़ियों ने थियेटर के बाहर तस्वीरें भी क्लिक की। केदार जाधव ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में जाधव के साथ महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, के.एल राहुल, हार्दिक पंड्या, एसडी धवन और टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के कुछ मेंबर भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म देखने पहुंचे सभी खिलाड़ी बड़े कूल अंदाज में नजर आए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/icc-cricket-world-cup-2019-shikhar-dhawan-kedar-jadhav-kl-rahul-ms-dhoni-and-hardik-pandya-watch-bharat-movie-in-nottingham-70369
Комментарии