Didn't expect this kind of scoreline heading into the semis:Virat
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 7, 2019
- 1 min read
World Cup 2019: विराट ने कहा- उम्मीद नहीं थी 7-1 के स्कोर के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेंगे
📷
हाईलाइट
वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा।
भारत अंक तालिका में भी 15 अंकों के साथ टॉप पर, लीग मैचों का अंत 7-1 के स्कोर से किया
ICC वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने लीग मैचों का अंत 7-1 के स्कोर से किया। भारत अंक तालिका में भी 15 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। लीग राउंड मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि, उन्होंने लीग राउंड में 7-1 के स्कोर के बारे में नहीं सोचा था। भारत को लीग राउंड में सिर्फ एक हार इंग्लैंड से मिली, जबकि सात मैच में उसे जीत हासिल हुई है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच उसका बारिश के कारण धुल गया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/icc-cricket-world-cup-2019-virat-kohli-says-didnt-expect-this-kind-of-scoreline-heading-into-the-semis-72473
Comments