विराट-रोहित के बीच मतभेद की खबरों पर बोले शास्त्री-नजरिये में अंतर को मतभेद के रूप में न देखें
📷
हाईलाइट
शास्त्री ने कहा-नजरिये में अंतर को मतभेद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए
शास्त्री ने विराट-रोहित के बीच मतभेद की खबरों को बकवास बताते हुए खारिज किया
शास्त्री से पहले विराट और रोहित भी एक दुसरे के साथ मतभेद की खबरों को खारिज कर चुके हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेद की खबरों पर एक बार फिर कोच रवि शास्त्री को सामने आना पड़ा है। शास्त्री ने दोनों के बीच मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि, नजरिये में अंतर को मतभेद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। शास्त्री इससे पहले भी दोनों खिलाड़ियों के बीच मतभेद की खबरों को नकार चुकें हैं। इस बार फिर शास्त्री से पूछे जाने पर उन्होंने इन खबरों को बकवास बताते हुए खारिज कर दिया। शास्त्री से पहले विराट और रोहित भी एक दुसरे के साथ मतभेद की खबरों को खारिज कर चुके हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/difference-of-opinion-cannot-be-seen-as-conflict-coach-ravi-shastri-on-alleged-kohli-rohit-rift-84486
Comments