MP : कमलनाथ बने रहेंगे PCC चीफ, दिग्गी-सिंघार विवाद भी फिलहाल थमा
हाईलाइट
कमलनाथ की समझाइश के बाद मीडिया के सामने आए उमंग सिंघार
कहा, जो कहना था कह चुका, अब नहीं करूंगा टिप्पणी
प्रदेश में सरकार और संगठन मजबूत है, किसी तरह का संवैधानिक संकट नहीं : सिंघार
मध्य प्रदेश कांग्रेस में आए सियासी भूचाल के बीच अब डैमेज कंट्रोल की कोशिशें शुरू हो गई हैं। मंत्री उमंग सिंघार के दिग्विजय सिंह पर हमले पर संगीन आरोपों के बीच कमलनाथ ने मंगलवार शाम को सिंघार को समझाइश दी। जिसके बाद सिंघार बुधवार को मीडिया के सामने आए और कहा कि उन्हें जो कहना था वो कह चुके, अब किसी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे। सिंघार ने कहा कि प्रदेश में सरकार और संगठन मजबूत है, किसी तरह का संवैधानिक संकट नहीं है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/dispute-between-digvijay-and-singhar-ends-kamal-nath-interferes-83559
Comments