Djokovic, Nadal, Serena and halep enters in the quarter finals
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 9, 2019
- 1 min read
#Wimbledon2019: जोकोविक, नडाल, सेरेना, हालेप क्वार्टर फाइनल में, एश्ले बार्टी टूर्नामेंट से बाहर
हाईलाइट
क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का सामना बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना अमेरिका के सैम क्वेरी से होगा
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी #नोवाकजोकोविच और स्पेन के #राफेलनडाल ने साल के #तीसतरेग्रैंडस्लैमटूर्नामेंटविंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने मेंस सिगल्स के चौथे राउंड में यूको हमबर्ट को 6-3, 6-2, 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का सामना वर्ल्ड नंबर-23 बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा। वहीं वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने चौथे राउंड में पुर्तगाल के जाउओ साउसा को 6-2, 6-2, 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 1 घंचे 45 मिनट तक चला। अब क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना अमेरिका के सैम क्वेरी से होगा।
Comments