Do not do these works on Thursday, May be financially strapped
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 14, 2020
- 1 min read
strology Tips: गुरुवार के दिन भूल कर भी ना करें ये कार्य, हो सकती है आर्थिक तंगी

हिन्दू पंचाग में सप्ताह के सातों दिनों का अपना एक अलग महत्व है। हर दिन किसी विशेष देवी या देवता के लिए जाना जाता है। इनमें गुरुवार ब्रह्मा, बृहस्पति और भगवान विष्णु की पूजा का दिन है। आज के दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है। इस दिन पीले वस्त्र पहनने से शुभता का आगमन होता है, शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से परिवार से जुड़ी सभी समस्याओं का अंत होता है साथ ही लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/do-not-do-these-works-on-thursday-may-be-financially-strapped-108938
Comments