भारत-पाक के बीच कम हुआ तनाव, दोनों देश चाहें तो मदद को तैयार हूं: ट्रंप
📷
हाईलाइट
कश्मीर मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया मध्यस्थता का ऑफर
ट्रंप ने कहा, भारत-पाक के बीच दो सप्ताह पहले जिस तरह की कटुता दिखी थी उसमें कमी आई है
उन्होंने कहा, अगर दोनों देश राजी हों तो वह मदद करने के लिए तैयार हैं
कश्मीर मुद्दे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मध्यस्थता का ऑफर दोहराया है। ट्रंप का कहना है कि, भारत और पाकिस्तान के बीच दो सप्ताह पहले के मुकाबले तनाव में कमी आई है। अगर दोनों देश चाहें तो वह मदद करने के लिए तैयार हैं। वाशिंगटन में ट्रंप ने कहा, दोनों देशों के बीच दो सप्ताह पहले जिस तरह की कटुता देखने को मिली थी अब उसमें कमी आई है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है, किसी तरह की मध्यस्थता या मदद वह तभी करेंगे जब दक्षिण एशिया के दोनों ही पड़ोसी देश इसके लिए राजी हों।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/donald-trump-relationship-between-india-pakistan-over-kashmir-is-less-heated-now-offer-to-mediate-84345
Commenti