डोरियन की दस्तक से अमेरिका में मचेगी भीषण तबाही ! ट्रंप ने रद्द किया दौरा
📷
हाईलाइट
अमेरिका में दस्तक देगा डोरियन
अमेरिका में जारी किया गया हाई अलर्ट
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द किया पोलैंड दौरा
चक्रवाती तूफान डोरियन तेज रफ्तार से अमेरिका के फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है। ये तूफान रविवार रात को अमेरिका में दस्तक देगा। तूफान की रफ्तार को देखते हुए अमेरिका में हाई अलर्ट जारी किया गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार प्यूर्तो रिको की ओर बढ़ने के बाद अगले तीन दिनों में तूफान चौथी श्रेणी में तब्दील हो जाएगा। इसे देखते हुए लोगों ने जरुरी सामान जुटाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि मॉल्स में जरूरत के सामानों की किल्लत दिखाई देने लगी है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप ने अपना पोलैंड दौरा रद्द करने के साथ ही अमेरिका के लोगों को ट्वीट कर अलर्ट रहने के लिए कहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/dorian-live-updates-dorian-storm-in-america-america-on-alert-cyclone-storm-dorian-dorian-continues-its-move-towards-americas-land-83095
Comentarios