Dussehra 2020: जानें कब मनाया जाएगा दशहरा? पूजा से होता है यह लाभ
शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना के बाद दशवें दिन यानी आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को देशभर में दशहरे (Dussehra) का पर्व मनाया मनाया जाता है। इस बार दशहरा या विजयादशमी का पर्व रविवार, 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा। पितृपक्ष के बाद अधिकमास लगने की वजह से नवरात्र, दशहरा और सभी एक महीने देर से आएंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/dussehra-2020-know-when-dussehra-will-be-celebrated-what-is-pooja-muhurta-169899
Yorumlar