डीवाई पाटिल टी-20 कप: पंड्या की तूफानी पारी, 55 गेंदों में 158 रन बनाए; 20 छक्के और 6 चौके लगाए
हाईलाइट
रिलायंस वन ने डीवाई पाटिल टी-20 कप के सेमीफाइनल मैच में BPCL को 104 रन से हराया
मैच में पंड्या ने 55 गेंदों में 20 छक्के और 6 चौके की मदद से 158 रनों की नाबाद पारी खेली
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हद्रिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में एक और शतकीय पारी खेली। पंड्या ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ महज 55 गेंदों पर नाबाद 158 रन की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में उन्होंने 20 छक्के और 6 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 287.27 का रहा। पंड्या ने इस पारी के दौरान दौड़ कर सिर्फ 14 रन बनाए, बाकी सारे रन उन्होंने बाउंड्री (छक्के-चौके) से बनाए। पंड्या की इस तूफानी पारी की बदौलत रिलायंस वन टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। जवाब में BPCL 16 ओवर में 134 रन ही बना पाई। रिलायंस वन ने 104 रनों के बड़े अंतर से यह मैच जीता और फाइनल में प्रवेश किया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/dypatil-t20-cup-hardik-pandya-smashes-158-with-20-sixes-6-fours-113257
Comments