top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

DY Patil T20 Cup: Hardik Pandya smashes 158 with 20 sixes, 6 fours

डीवाई पाटिल टी-20 कप: पंड्या की तूफानी पारी, 55 गेंदों में 158 रन बनाए; 20 छक्के और 6 चौके लगाए




हाईलाइट

  • रिलायंस वन ने डीवाई पाटिल टी-20 कप के सेमीफाइनल मैच में BPCL को 104 रन से हराया

  • मैच में पंड्या ने 55 गेंदों में 20 छक्के और 6 चौके की मदद से 158 रनों की नाबाद पारी खेली

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हद्रिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में एक और शतकीय पारी खेली। पंड्या ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ महज 55 गेंदों पर नाबाद 158 रन की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में उन्होंने 20 छक्के और 6 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 287.27 का रहा। पंड्या ने इस पारी के दौरान दौड़ कर सिर्फ 14 रन बनाए, बाकी सारे रन उन्होंने बाउंड्री (छक्के-चौके) से बनाए। पंड्या की इस तूफानी पारी की बदौलत रिलायंस वन टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। जवाब में BPCL 16 ओवर में 134 रन ही बना पाई। रिलायंस वन ने 104 रनों के बड़े अंतर से यह मैच जीता और फाइनल में प्रवेश किया।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/dypatil-t20-cup-hardik-pandya-smashes-158-with-20-sixes-6-fours-113257


3 views0 comments

Comments


bottom of page