जरुरत पड़ने पर आसानी से मिलता है मॉर्गेज लोन, जानें इसके लाभ
📷
हाईलाइट
मॉर्गेज लोन चुकाने की अवधि 25 वर्ष होती है, जो काफी है
लोन का बैलेंस प्रतिदिन, मासिक और सालाना घटता रहता है
तय तारीख से पहले आप लोन चुकाकर ब्याज बचा सकते हैं
धन की जरुरत सभी को होती है और कई बार ये जरुरत अचानक आ पड़ती है। ऐसे में सबसे पहले लोन का ख्याल आता है, लेकिन लोन इतनी आसानी से भी नहीं मिलता, इसके लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना होता है। ऐसे में यदि आप अपने घर में रहते हैं और पैसे की जरुरत आ पड़ी है तो मॉर्गेज लोन ले सकते हैं। ये बैंक से लोन लेने का सबसे आसान तरीका है। मॉर्गेज लोन नया मकान खरीदने या बनवाने के लिए भी लिया जा सकता है। हालांकि मॉर्गेज लोन की रकम आपकी प्रॉपर्टी की स्थिति और बैंक की लोन पॉलिसी पर निर्भर होती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/easily-getting-is-mortgage-loan-when-needed-learn-its-benefits-67939
Comments