EC has clearly refused to change the voting time during Ramadan
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 6, 2019
- 1 min read
#रमजान2019: वक्त बदलने की मांग खारिज, EC ने कहा-समय में फेरबदल मुमकिन नहीं
हाईलाइट
चुनाव आयोग ने रमजान के दौरान #वोटिंग का समय बदलने से साफ मना कर दिया है। आयोग का कहना है कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी व अधिकारी पहले से ही ज्यादा काम कर रहे है। ऐसी स्थिति किसी भी तरह से वोटिंग के समय में बदलाव करना संभव नहीं है। बता दें कि रमजान के दौरान वोटिंग के समय में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी। जिसमें कोर्ट ने गुरुवार को इस याचिका पर विचार करने के लिए कहा था। याचिका में रमजान और गर्मी के चलते लोकसभा चुनाव के बाकी चरणों में वोटिंग का वक्त सुबह 7 से 5 बजे करने की दरखास्त की गई थी। 7 मई से मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान शुरू हो रहा है।
Comments