EC Notice to Mahesh Sharma for remarks against rahul & priyanka
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 4, 2019
- 1 min read
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को EC का नोटिस, राहुल- प्रियंका पर की थी टिप्पणी
📷
हाईलाइट
चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को भेजा नोटिस
आयोग ने महेश शर्मा से 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब
राहुल और प्रियंका गांधी पर की थी विवादित टिप्पणी
#केंद्रीयमंत्रीमहेशशर्मा ने #कांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधी और #महासचिवप्रियंकागांधी विवादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। #चुनावआयोग ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को राहुल गांधी को कथित रूप से ‘पप्पू’ कहने और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को ‘पप्पू की पप्पी’ कहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने उन्हें जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। आयोग ने उन्हें यह भी याद दिलाया है कि, #आदर्शआचारसंहिता के प्रावधान राजनेताओं को अपने प्रतिद्वंद्वियों की निजी जिदंगी पर टिप्पणी करने से रोकते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/ec-issued-show-cause-notice-to-mahesh-sharma-for-remarks-against-rahul-gandhi-and-priyanka-gandhi-66943
Comments