Ec suspends general observer to investigate a convoy of pm modi
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 18, 2019
- 1 min read
📷
हाईलाइट
जनरल ऑब्जर्वर मोहम्मद मोहसिन को निलंबित। पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले को किया था चेक। मोहसिन कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी है।
#चुनावआयोग ने #जनरलऑब्जर्वरमोहम्मदमोहसिन को निलंबित कर दिया है। मोहसिन पर आरोप है कि, उन्होंने ओडिशा के संबलपुर में मंगलवार को #प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी के काफिले की तलाशी ली थी। मोहसिन कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी है। बता दें 2014 में जारी हुए निर्देशों के मुताबिक एसपीजी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति ही तलाशी कर सकते हैं।
चुनाव आयोग के अधिकारी इस मामले की जांच करने ओडिशा भी गए थे। #पीएमओ के दखल देने के बाद मोहम्मद मोहसिन को सस्पेंड कर दिया गया। निलंबन आदेश में आयोग ने कहा है कि मोहम्मद मोहसिन ने चुनाव आयोग के वर्तमान नियमों का उल्लंघन किया है। एसपीजी सुरक्षा प्राप्त अधिकारी ही तलाशी ले सकते है। ऑब्जर्वर होने के नाते उन्हें निर्देशों की जानकारी होनी चाहिए थी। सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग के उड़नदस्तों ने मंगलवार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के काफिले की भी तलाशी ली थी।
इससे पहले आयोग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार नेताओं पर बैन लगाया था। आयोग ने भड़काऊ भाषण देने पर उत्तरप्रदेश के #मुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथ और #बसपाप्रमुखमायावती पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया। #सपानेताआजमखान और #केंद्रीयमंत्रीमेनकागांधी के चुनाव प्रचार पर भी रोक लगा दी थी। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/ec-suspends-genera-obsever-to-investigate-a-convoy-of-pm-modi-65505
Comments