Economic Slow down, GDP, Priyanka Gandhi Attacked on BJP, said Modi Govt punctured economy
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 31, 2019
- 1 min read
GDP पर बोली प्रियंका- अच्छे दिनों का भोंपू बजाने वाली सरकार ने पंक्चर की अर्थव्यवस्था
📷
हाईलाइट
GDP विकास दर को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, न GDP ग्रोथ है न रुपए की मजबूती, रोजगार गायब हैं
अब साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की ये किसकी करतूत है?
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार चौतरफा घिरती जा रही है। शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वे भी अर्थव्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी के अच्छे दिनों वाले नारे को दोहराते हुए प्रियंका ने कहा कि, अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंक्चर कर दी है। इतना ही नहीं उन्होंने सवाल भी उठाए हैं कि, अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की ये किसकी करतूत है?
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/economic-slow-down-gdp-priyanka-gandhi-attacked-on-bjp-said-modi-govt-punctured-economy-83195
Comments