Survey: दुनियाभर में सरकार और मीडिया पर भरोसा घटा लेकिन भारत-चीन में बढ़ा
📷
हाईलाइट
भारत में नौकरी की चिंता सबसे ज्यादा हैं
अगले पांच साल में बाजार की स्थिति सुधरने की उम्मीद नहीं
दुनियाभर में जहां लोगों का सरकार और मीडिया पर से विश्वास कम होते जा रहा है। वहीं भारत और चीन में लोगों का भरोसा बढ़ा है। चीन जहां पहले स्थान पर है, जबकि भारत दूसरे स्थान पर है। वहीं रूस दोनों ही मामलों में सबसे निचले पायदान पर है। यह दावा मंगलवार को विश्व आर्थिक मंच (डबल्यूईएफ) के दावोस में वार्षिक सम्मेलन एडलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर 2020 की सालान सर्वे रिपोर्ट में किया गया। रिपोर्ट के अनुसार भारत उन देशों में शामिल हैं, जहां लोगों को नौकरी खोने की सबसे ज्यादा चिंता होती है। सर्वे रिपोर्ट 28 देशों के 34 हजार लोगों से बातचीत कर तैयार की गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/international/news/edelman-trust-barometer-2020-global-report-83-percent-people-worry-about-future-of-work-104794
Comments