भास्कर खास: चीन को सबक सिखाने के लिए स्वदेशी अपनाकर उसकी कमर तोड़ें- सोनम वांगचुक
हाईलाइट
शिक्षाविद् और इनोवेटर सोनम वांगचुक ने बायकॉट मेड इन चाइना अभियान शुरू किया
कहा, गैर- चाइनीज बाजार खड़ा करने से दूसरे देशों से विकल्प खुद ही आने लगेंगे
हमें इतना दृढ़ निश्चय होना चाहिए कि चीन में बना कोई भी सामान हम लेंगे ही नहीं
पूर्वी लद्दाख में चीन से टकराव के बीच शिक्षाविद और इनोवेटर सोनम वांगचुक ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने का अभियान शुरू किया है। उन्होंने चीन को सबक सिखाने और उनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करने के लिए यह मुहिम छेड़ी है। वांगचुक ने कहा कि चीनी सामान का इतने बड़े पैमाने पर बायकॉट किया जाए कि उसकी अर्थव्यवस्था टूट जाए और वहां की जनता गुस्से में तख्ता पलट कर दे। ये अभियान भारत के लिए वरदान भी साबित होगा। सोनम वांगचुक ने दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में अपनी इस मुहिम के कई आयामों के बारे में बताया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/educationist-sonam-wangchuk-said-to-teach-china-a-lesson-and-break-its-back-by-adopting-indigenous-133066
Comments