मिस्र: 5000 वर्ग किमी में जंगल उगाने का लक्ष्य, सीवेज वॉटर का हो रहा इस्तेमाल
📷
हाईलाइट
रीसाइकिल करके रेगिस्तान में छिड़का जा रहा है
इस प्रोजेक्ट के लिए रिसर्च टीम भी काम कर रही है
जंगल बसाने के लिए सीवेज वॉटर का अहम योगदान होता है
मिस्र (इजिप्ट) सरकार अपने यहां 5,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में जंगल उगा रही है। पौधों के लिए बहुत बड़ी मात्रा में सीवेज का पानी रीसाइकिल करके रेगिस्तान में छिड़का जा रहा है। आने वाले कुछ समय बाद यहां लाखों पेड़-पौधे नजर आ सकते हैं। छात्र ड्रिप सिंचाई तकनीक से सहारा के रेगिस्तान में पौधे रोप रहे हैं। इस देश का 96 फीसदी भू-भाग रेतीला है और यहां बारिश भी बहुत कम होती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/egypt-sewage-water-being-used-in-target-to-grow-forest-in-5000-sq-km-101197
Kommentare