आज देशभर में मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई
📷
हाईलाइट
दिखा ईद का चांद, आज देश भर में मनाया जा रहा ईद-उल-फितर
एक साल में दो बार मनाई जाती है ईद
एक ईद, ईद-उल-फितर के नाम से जानी जाती है,
इसे मीठी ईद भी कहते हैं दूसरी ईद को ईद-उल-अजहा या बकरीद के नाम से जाना जाता है
देशभर में आज (5 जून) धूमधाम से शांति और भाईचारे का त्योहार ईद मनाया जा रहा है। मंगलवार को ईद का चांद दिखने के बाद बुधवार को ईद का जश्न मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दे रहे हैं और देश-दुनिया में अमन-चैन की कामना कर रहे हैं। वहीं पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और राहुल गांधी सहित कई राजनेताओं ने ईद की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, यह खास दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को बनाए रखता है। मैं दुआ करता हूं कि सभी को खुशियां मिले।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/eid-celebration-2019-eid-moon-sighted-ramadan-political-leaders-wishes-on-eid-muslims-celebrating-eid-69737
Comentarios