top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Eid 2019 Political leaders wishes on eid Muslims celebrating Eid

आज देशभर में मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई

📷

हाईलाइट

  • दिखा ईद का चांद, आज देश भर में मनाया जा रहा ईद-उल-फितर

  • एक साल में दो बार मनाई जाती है ईद

  • एक ईद, ईद-उल-फितर के नाम से जानी जाती है,

  • इसे मीठी ईद भी कहते हैं दूसरी ईद को ईद-उल-अजहा या बकरीद के नाम से जाना जाता है 

देशभर में आज (5 जून) धूमधाम से शांति और भाईचारे का त्योहार ईद मनाया जा रहा है। मंगलवार को ईद का चांद दिखने के बाद बुधवार को ईद का जश्न मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दे रहे हैं और देश-दुनिया में अमन-चैन की कामना कर रहे हैं। वहीं पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और राहुल गांधी सहित कई राजनेताओं ने ईद की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, यह खास दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को बनाए रखता है। मैं दुआ करता हूं कि सभी को खुशियां मिले।




8 views0 comments

Comentarios


bottom of page