Election campaign will be closed at night 10 O'clock In bangal
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 16, 2019
- 1 min read
हाईलाइट
पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के मतदान से पहले आज (गुरुवार) को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। बंगाल में 9 सीटों पर आज रात 10 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। तय समय के मुताबिक, 19 मई को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार 17 मई की शाम को खत्म होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल में 16 मई को रात दस बजे से हर प्रकार का प्रचार अभियान प्रतिबंधित हो जाएगा।
बंगाल में प्रचार थमने से एक दिन पहले ही #पश्चिमबंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी रणनीति में बदलाव कर लिया है। शुक्रवार को होने वाली रैलियों को गुरुवार यानी आज ही करने का फैसला लिया। ममता बनर्जी आज मथुरापुर और डायमंड हार्बर में जनसभाएं संबोधित करेंगी। वहीं जोका और सुकांता सेतु में पदयात्रा के साथ बंगाल की जनता से वोट की अपील करेंगी। ममता बनर्जी ने अब सीधे मोदी पर प्रहार करते हुए जनता के बीच जाकर एक ही नारा देंगी। बीजेपी को हराओ, मोदी को वोट मत दो।
Comments