Election Commission gave the right to vote of those excluded from the National Civil Register in Ass
- Dainik Bhaskar Hindi

- Sep 27, 2019
- 1 min read
असम NRC सूची से बाहर हुए लोग डाल सकेंगे वोट- चुनाव आयोग
📷
हाईलाइट
NRC से बाहर हुए लोग भी डाल सकेंगे वोट
चुनाव आयोग ने दिया वोट डालने का अधिकार
असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट से 19 लाख लोगों के नाम बाहर किए गए हैं
चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) से बाहर हुए लोगों को भी मतदान का अधिकार दिया है। हालांकि एनआरसी लिस्ट से बाहर रखे गए लोगों को मतदान का अधिकार तभी तक होगा, जब तक नागरिक ट्रिब्यूनल उनके खिलाफ फैसला न सुना दे। चुनाव आयोग के मुताबिक नागरिक ट्रिब्यूनल का फैसला आने तक वोटर लिस्ट में मौजूद हर एक मतदाता को वोट डालने का अधिकार होगा। दरअसल, असम एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट में करीब 19 लाख लोगों का नाम शामिल नहीं है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/election-commission-gave-the-right-to-vote-of-those-excluded-from-the-national-civil-register-in-assam-86751
















Comments