#5thPhaseLIVE: 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी, मैदान में 674 उम्मीदवार
हाईलाइट
पांचवें चरण के लिए 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी लखनऊ, रायबेरली और अमेठी सीट पर सबकी नजर 8 करोड़ 76 लाख मतदाता करेंगे 674 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
देश की सत्रहवीं लोकसभा के पांचवें चरण के लिए 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव के इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी समेत 674 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 8 करोड़ 76 लाख मतदाता करेंगे। जिनमें 4 करोड़ 63 लाख पुरुष और 4 करोड़ 13 लाख महिला और 2,214 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। मतदान के लिए सभी 7 राज्यों में 96,088 मतदान केन्द्र बनाएं गए हैं। इस चरण में, लखनऊ, राय बरेली और अमेठी जैसी कई सीटों पर मुकाबला देखने लायक होगा। सत्तारूढ़ बीजेपी और इसके सहयोगियों के लिए काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है क्योंकि 2014 के चुनावों में इसने इनमें से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी और दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी जबकि कांग्रेस ने केवल अमेठी और रायबरेली में जीत का स्वाद चखा था।
コメント