असम: बाढ़ से बिगड़े हालात, 11 जिलें बुरी तरह प्रभावित, जीवन अस्त-व्यस्त
देश में मानसून एक जून से दस्तक देने वाला है। लेकिन इससे पहले ही असम बाढ़ और बारिश से परेशान है। असम में ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियां उफान पर हैं। लाखों लोगों को बाढ़ से बचने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ा है। राज्य में 11 जिलों के 321 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/city/news/eleven-districts-of-assam-affected-by-incessant-rainfall-and-flood-132802
Comentarios