top of page

England vs Australia 4th Ashes Test Day-2: Steve Smith scores double century in Manchester

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Sep 6, 2019
  • 1 min read

ENG VS AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने 497 रन पर पारी घोषित की, स्मिथ ने दोहरा शतक जड़ा; इंग्लैंड 474 रन पीछे

📷

हाईलाइट

  • ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी

  • दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बनाए

  • ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक जड़ा, उन्होंने 319 गेंदों पर 24 चौके और 2 छक्के की मदद से 211 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर जारी एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं। पैट कमिंस ने जोए डेनले को 10 के कुल स्कोर पर मैथ्य वेड के हाथों कैच करा इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत से वंचित रख दिया। स्टंप्स तक हालांकि रोरी बर्न्‍स 15 और क्रेग ओवर्टन तीन रन बनाकर खड़े हैं। इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 474 रन पीछे है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/england-vs-australia-4th-ashes-test-day-2-steve-smith-scores-double-century-in-manchester-83712


Comments


bottom of page