Eyeglasses of famous singer john lennons were auctioned
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 20, 2019
- 1 min read
इस मशहूर सिंगर का चश्मा हुआ नीलाम, लग गई इतनी बड़ी बोली कि हर कोई रह गया हैरान
📷
अगर आप संगीत की दुनिया में दिलचस्पी रखते है तो जॉन लेनिन जैसी बड़ी शख्सियत से अच्छी तरह वाक़िफ होंगे। जॉन लेनिन वहीं शख्स है जिनका द बीटल्स बैंड दुनियाभर में जाना जाता था। अब जॉन लेनिन एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार उनके चर्चा बटोरने की वजह थोड़ी अलग है।
दरअसल हाल ही में उनका एक चश्मा नीलाम किया गया। अब आप सोचेंगे कि भई मशहूर लोगों की चीजें आएं दिन कहीं न कहीं नीलाम होती रहती है। लेकिन यहां मामला चश्में की कीमत से जुड़ा है। लेनिन के चश्में को जब नीलाम किया तो इसकी बोली इतनी ऊंची लगी कि लोग हैरान रह गए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/eyeglasses-of-famous-singer-john-lennons-were-auctioned-99507
Comments