Fake News: बिहार भाजपा प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा के घर से 119 करोड़ को सोना मिला, जानें क्या है वायरल दावे का सच
सोशल मीडिया पर बिहार के एक भाजपा प्रत्याशी को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है। वायरल दावे में कहा जा रहा है कि, बिहार के रक्सौल से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा के घर से 119 करोड़ रुपए का सोना जब्त हुआ है।
किसने किया शेयर? कई ट्विटर और फेसबुक यूजर ने भी यही दावा किया है। वहीं लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने 17 अक्टूबर को सुबह 10:34 बजे ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए भाजपा नेता के घर से 119 करोड़ का सोना जब्त होने का दावा किया था। आरजेडी औरंगाबाद के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके भी यही दावा किया गया। हालांकि, मीसा भारती के अकाउंट से बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया गया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/fake-news/news/fake-news-119-crore-gold-found-in-bihar-bjp-candidate-pramod-sinhas-house-know-what-is-the-truth-of-viral-claim-176394
Comments