Fake News: NEET UG 2020 एग्जम में टॉप-5 रैंक हासिल करने वाले सभी कैंडिडेट मुस्लिम, जानें क्या है वायरल लिस्ट का सच
सोशल मीडिया पर NEET UG 2020 रिजल्ट की एक लिस्ट वायरल हो रही है। इस वायरल लिस्ट के साथ यह दावा किया जा है कि NEET UG 2020 के टॉप-5 कैंडिडेट्स सभी मुस्लिम हैं। बता दें कि, शुक्रवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश भर के मेडिकल कॉलेजों के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली NEET- UG 2020 एग्जाम के नतीजे जारी किए थे। एग्जाम में शोएब आफताब ने 720 अंक लाकर टॉप किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/education/news/fake-news-candidates-who-secured-top-5-rank-in-neet-ug-2020-exams-are-muslims-know-the-truth-of-viral-list-173815
Comentarios