Fake News: कोरोनिल पर रोक लगाने वाले डॉक्टर को नौकरी से निकाला, जानें क्या है वायरल दावे का सच
पतंजिल ने 23 जून को कोरोना की दवा 'कोरोनिल' लॉन्च की थी। इसके बाद आयुष मंत्रालय ने इस दवा के विज्ञापन पर तब तक के लिए रोक लगा दी है, जब तक ये साबित नहीं हो जाता कि, बाबा रामदेव की यह दवा कोरोना के इलाज में कारगर है या नहीं। इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि, पतंजलि की कोरोनिल दवा पर रोक लगाने वाले डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को आयुष मंत्रालय ने नौकरी से निकाल दिया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/fake-news/news/fake-news-claim-to-expel-doctor-mujahid-hussain-from-banning-coronil-on-social-media-found-fake-in-investigation-139483
Comments