Fake News: जुलाई में स्थगित हुई CTET परीक्षा अब 5 नवंबर को होगी, जानें क्या है वायरल दावे का सच
सोशल मीडिया पर सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। इस दावे में कहा जा रहा है कि, सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट स्थगित होने के बाद अब 5 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दावे के साथ CBSE का बताकर एक नोटिस भी शेयर किया जा रहा है। बता दें कि, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए कैंडिडेट का CTET क्वालिफाई करना अनिवार्य होता है। CBSE साल में दो बार ये परीक्षा आयोजित कराता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/education/news/fake-news-ctet-exam-postponed-in-july-will-now-be-on-november-5-know-what-is-the-truth-of-viral-claim-178021
Commenti