Fake News: railway ntpc exam scheduled for december 15 canceled, Know what is the truth
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 3, 2020
- 1 min read
Fake News: 15 दिसंबर को होने जा रही रेलवे की NTPC परीक्षा रद्द, जानें क्या है वायरल दावे का सच

सोशल मीडिया पर रेलवे की NTPC परीक्षा को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि, 15 दिसंबर को होने जा रही रेलवे की NTPC परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस दावे के साथ एक अखबार की कटिंग भी शेयर की जा रही है। जिसकी हेडिंग में लिखा है कि, रेलवे में 15 दिसंबर से होने वाली परीक्षा रद्द, एजेंसी ने खड़े किए हाथ। बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 5 सितंबर को 1,40,640 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख की घोषणा की थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/education/news/fake-news-railway-ntpc-exam-scheduled-for-december-15-canceled-know-what-is-the-truth-of-viral-claim-168226
Comments