राजीव गांधी ने 1983 में किया था डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल, जानें क्या सच
📷
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान Email और डिजिटल कैमरा को लेकर कुछ बातें ऐसी कह गए, जिस पर लोगों को बहस का मुद्दा मिल गया। मोदी ने इंटरव्यू में यह कहा था कि, उन्होंने 1988 में डिजिटल कैमरे से फोटो खींची थी और उसे ईमेल भी किया था जो अगले दिन अखबार में भी छपी थी। जबकि, भारत में डिजिटल कैमरा 1990 और ईमेल 1995 में आया। इसे लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर मोदी को घेरना चालू कर दिया। वहीं इसके बचाव में कूदे कई मोदी सर्मथकों ने राजीव गांधी की कैमरे के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह मोदी का बचाव करते हुए यह कहना चाह रहे हैं कि, राजीव गांधी ने मोदी से पहले डिजिटल कैमरे का इस्तमाल किया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/fake-news-rajiv-gandhi-use-digital-camera-in-year-1983-pm-modi-67935
Comments