Fake News: The central government will waive everyone's electricity bill from September
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 28, 2020
- 1 min read
Fake News: केंद्र सरकार पूरे देश में 1 सितंबर से सबका बिजली का बिल माफ कर देगी, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि, कोरोनावायरस महामारी के कारण केंद्र सरकार पूरे देश में 1 सितंबर से सबका बिजली का बिल माफ कर देगी।
किसने किया शेयर? DL News नाम के एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो बनाया गया है। इसका शीर्षक है- बिजली बिल माफी योजना 2020 के तहत 1 सितंबर से पूरे देश मे सबका बिजली बिल होगा। माफ लिस्ट में नाम जोड़े। 26 अगस्त को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बिजली बिल माफी योजना के नाम से यूट्यूब पर इस तरह के कई वीडियो हैं। कई ट्विटर और फेसबुक यूजर भी इस दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/fake-news/news/fake-news-the-central-government-will-waive-everyones-electricity-bill-from-september-1-in-the-whole-country-know-what-is-the-truth-of-viral-claim-on-social-media-158249
Comentarios