Farooq khan jammu kashmir lt governor advisor kashmir was 100 percent hindu state
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 1, 2020
- 1 min read
जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान का दावा- एक समय 100 फीसदी हिंदू राज्य था कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान (Farooq Khan) ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा एक समय कश्मीर (Kashmir) 100 फीसद हिंदू राज्य (Hindu State) था। गुजरात में इंडिया आइडियाज कॉन्क्लेव (India Ideas Conclave) नें खान ने कहा, 'हमारा पहला लक्ष्य है कि हमारे सभी कश्मीरी पंडित भाईयों-बहनों जिन्हें बंदूक की धमकी से कश्मीर छोड़ना पड़ा।' उन्हें पूरे सम्मान के साथ वापस लाएं और वे बिना किसी खतरे या भय के कश्मीर में आनंद लें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/state/news/farooq-khan-jammu-kashmir-lt-governor-advisor-kashmir-was-100-percent-hindu-state-112000
Comments