चुनाव के बीच थर्ड फ्रंट की कवायद में जुटे KCR, सीएम विजयन से की मुलाकात
📷
हाईलाइट
लोकसभा चुनाव के बीच गैर कांग्रेस-गैर बीजेपी गठबंधन की कवायद तेज
थर्ड फ्रंट के लिए KCR ने केरल के सीएम विजयन से की मुलाकात
लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों में 424 सीटों पर मतदान हो चुका है। बाकी दो चरणों में 118 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसी बीच गैर कांग्रेस-गैर बीजेपी गठबंधन की कवायद भी तेज हो गई है। थर्ड फ्रंट के लिए टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (KCR) ने मुलाकातों का दौर शुरू कर दिया है।
दो घंटे तक चली मुलाकात इसी को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने सोमवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। केसीआर ने विजयन से रात के खाने पर मुलाकात की। सीएम विजयन ने बताया, चंद्रशेखर राव के साथ बैठक महत्वपूर्ण थी। हमने राष्ट्रीय राजनीति के परिदृश्य पर चर्चा की। केसी राव के अनुसार, दोनों मोर्चों में से किसी को बहुमत नहीं मिल सकता है। इसलिए, क्षेत्रीय दल एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे। हालांकि पीएम उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/federal-front-telangana-cm-kcr-met-kerala-cm-pinarayi-in-thiruvananthapuram-67202
Comments