Festive sale will start on Amazon and Flipkart from Sunday, these great offers will be available
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 28, 2019
- 1 min read
Amazon और Flipkart पर रविवार से शुरू होगी फेस्टिव सेल, मिलेंगे ये शानदार ऑफर
भारत में त्यौहारों की शुरुआत नवरात्रि से मानी जाती है, जो कि रविवार से शुरु हो रही है। इसी के साथ शुरु होंगे शुभ दिन, जब लोग सबसे ज्यादा खरीददारी करते हैं। इस फेस्टिव सीजन में यदि आप भी कुछ नया खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह बिलकुल सही मौका है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और Amazon पर 29 सितंबर से सेल शुरू होने जा रही है।
Amazon पर जहां #ग्रेटइंडियनफेस्टिवलसेल की शुरुआत होगी वहीं Flipkart पर #बिगबिलियनडेजसेल की शुरुआत हो रही है। दोनों ही वेबसाइट्स पर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स से लेकर घरेलू जरूरत की छोटी-छोटी चीजों पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/festive-sale-will-start-on-amazon-and-flipkart-from-sunday-these-great-offers-will-be-available-86991 #Amazon #Flipkart #AmazonGreatIndianFestivalSale #FlipkartBigBillionDaysSale #AmazonOffer #FlipkartOffer #Business #OnlineSale #Bhaskarhindi
Comments