FIH Series Finals: India won the title by defeating South Africa
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 16, 2019
- 1 min read
#FIHSeriesFinals: भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 5-1 से हराकर जीता खिताब
हाईलाइट
भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5-1 से हराया इस जीत के साथ भारत ने #ओलंपिकक्वालीफायर में भी जगह बनाई भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार ने 2-2 गोल दागे
#एफआईएचसीरीज #फाइनल्सहॉकीटूर्नामेंट में #भारतीयपुरुषटीम ने शनिवार को खिताब जीता है। यह खिताब भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5-1 से मात देकर जीता है। इस जीत के साथ भारत ने ओलंपिक क्वालीफायर में जगह बनाई। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने सभी मैच जीते और अंक तालिका में टॉप पर रही। मैच में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार ने 2-2 गोल दागे। विवेकसागर प्रसाद सिंह ने एक गोल किया। हरमनप्रीत सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। #मनप्रीतसिंहप्लेयरऑफदटूर्नामेंट रहे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/fih-series-finals-2019-india-won-the-title-by-defeating-south-africa-by-5-1-in-the-final-match-70702
Comments