Five days later brakes on rising petrol prices, diesel prices also stable
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 27, 2019
- 1 min read
पेट्रोल के बढ़ते दामों पर पांच दिन बाद लगा ब्रेक, डीजल के भाव भी स्थिर
📷
हाईलाइट
पेट्रोल की कीमत 1 साल की ऊंचाई पर पहुंची
पेट्रोल के दाम में आज नहीं हुआ कोई बदलाव
डीजल की कीमतें भी पुराने स्तर पर स्थिर हैं
पेट्रोल के दाम में पांच दिनों से लगातार जारी वृद्धि का सिलसिला बुधवार को थम गया। बुधवार (27 नवंबर) सुबह भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। वहीं डीजल का भाव भी स्थिर बना हुआ है। यानी कि पेट्रोल और डीजल आज देशभर में पुरानी कीमत पर उपलब्ध होंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/five-days-later-brakes-on-rising-petrol-prices-diesel-prices-also-stable-96067
ความคิดเห็น