Flipkart अब 90 मिनट में पहुंचायेगा किराना सामान, ताजी सब्जियों, मांस और मोबाइल फोन की भी डिलीवरी
हाईलाइट
फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को किराना सामान की डिलीवरी डेढ़ घंटे के भीतर करने की घोषणा की
भारत का खुदरा बाजार वर्तमान में 950 अरब डालर का आंका गया है औ
अमेजॉन किराना सामान के लिये त्वरित डिलीवरी सेवा की पेशकश करती है
फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को किराना सामान की डिलीवरी डेढ़ घंटे के भीतर करने की घोषणा की। कंपनी तेजी से बढ़ते भारतीय खुदरा बाजार में अमेजॉन डॉट कॉम और अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी जियोमार्ट से मुकाबले के तहत यह कदम उठा रही है। फ्लिपकार्ट स्थानीय स्तर पर त्वरित डिलीवरी सेवा ‘फ्लिपकार्ट क्विक’ के तहत 90- मिनट के भीतर किराना सामान के साथ ही ताजी सब्जियों, मांस और मोबाइल फोन पहुंचाएगी। यह सेवा शुरू में बेंगलूरू में चुनींदा स्थानों पर उपलब्ध होगी और उसके बाद वर्ष के अंत तक इसका विस्तार देश के छह बड़े शहरों तक कर दिया जायेगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/flipkart-enters-hyperlocal-service-space-with-delivery-in-90-minutes-149519
Comentários