Former BCCI selector roger binny Said, MS Dhoni has lost a bit of fitness, is past his best
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 1, 2020
- 1 min read
क्रिकेट: पूर्व सेलेक्टर रोजर बिन्नी ने कहा- धोनी का बेस्ट समय अब गुजर चुका है, उनकी फिटनेस भी नहीं रही पहले जैसी

हाईलाइट
बिन्नी ने कहा-अब समय आ गया है कि धोनी युवाओं के लिए रास्ता बनाए
बिन्नी ने कहा-उनका सर्वश्रेष्ठ वक्त अब गुजर चुका है, उनकी फिटनेस भी नहीं रही पहले जैसी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सेलेक्टर रोजर बिन्नी ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बिन्नी ने कहा कि, अब समय आ गया है कि धोनी युवाओं के लिए रास्ता बनाए। उन्होंने कहा बहुत से युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए तैयार हैं। बिन्नी ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत के दौरान यह बात कही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/former-bcci-selector-roger-binny-said-ms-dhoni-has-lost-a-bit-of-fitness-is-past-his-best-150387
Comments