निधन: नहीं रहे टेस्ट मैच में लगातार 21 मेडन ओवर फेंकने वाले बापू नाडकर्णी, क्रिकेट जगत ने जताया शोक
📷
हाईलाइट
नाडकर्णी ने 1963-64 में इंग्लैंड के खिलाफ मद्रास (चेन्नई) टेस्ट में लगातार 21 ओवर में मेडन किए थे
नाडकर्णी ने भारत के लिए 41 टेस्ट मैट खेले, इस दौरान उन्होंने 1414 रन बनाए और 88 विकेट लिए थे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का शुक्रवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई स्थित अपनी बेटी के घर पर आखिरी सांसे ली। नाडकर्णी के दामाद विजय खरे ने बताया कि ‘उनका निधन उम्र संबंधी परेशानियों के कारण हुआ। उनके निधन पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने ट्वीटर पर शोक जताया। नाडकर्णी ने 41 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद में उन्होंने राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य के रूप में और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के रूप में भी कार्य किया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/former-india-all-rounder-bapu-nadkarni-passes-away-sachin-tendulkar-104129
ความคิดเห็น